मुजफ्फरपुर. त्योहार के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल एक जोड़ी ट्रेन दिसंबर के अंत तक चलेगी. पूर्व मध्य रेल ने इसकी सूचना दी है. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 10.45 बजे खुलेगी. अगले दिन 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वहीं 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 अक्टूबर से 2 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से 03.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन, आज तीन घंटे री-शिड्यूल मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक चलने वाली 05219 क्लोन स्पेशल शुक्रवार को री-शिड्यूल हो कर चलेगी. अप लाइन में ब्लॉक होने से गाड़ी को तीन घंटे री-शिड्यूल किया गया है. ऐसे में पूर्व के तय समय दोपहर के 1.30 बजे की बजाय गाड़ी 4.30 बजे खुलेगी. सोनपुर डिविजन की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें कि यह गाड़ी गुरुवार को भी री-शिड्यूल होकर खुली, जिसके कारण यात्री बेहद परेशान हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है