मुजफ्फरपुर में कैंसर के गंभीर मरीजों की बड़ी राहत मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि कैंसर के गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उनका अब एसकेएमसीएच में ही इलाज और देखभाल की जायेगी. इसके लिए यहां 20 बेड का पेलिएटिव वार्ड तैयार किया जा रहा है. होमी भाभा कैंसर अस्पताल की ओर से ऐसे मरीजों की बची जिंदगी को बिना दर्द गुजारने के लिए देखभाल और दवा देने की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है. मरीजों की देखभाल शहर में ही होने से मरीज आने-जाने की परेशानी से बचेंगे और परिजनों पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा. ऐसे मरीजों के इलाज और उन्हें दर्द से राहत देने के लिए अस्पताल में मार्फिन दवा की भी व्यवस्था की गयी है. पहले यह दवा शहर के अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी. इस कारण मरीजों को पीएमसीएच में भर्ती कराना पड़ता था. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ बाबू साहेब झा ने कहा कि अस्पताल में पेलिएटिव केयर के तहत 20 बेड का वार्ड बनाये जाने से मरीजों को राहत मिलेगी. साथ ही, मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
एडवांस स्टेज में आते हैं 70 फीसदी मरीज
होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ रविकांत ने कहा कि बिहार में प्रति वर्ष 1.40 लाख कैंसर के नये मरीज मिलते हैं, जिनमें 70 फीसदी एडवांस स्टेज में आते हैं. ऐसे मरीजों को बचा पाना बड़ी चुनौती होती है. कई मरीजों अच्छे नहीं हो सकते हैं, उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती रहती है. ऐसे मरीजों के लिए पेलिएटिव केयर होना जरूरी है. शहर में यह सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को राहत मिलेगी.