मुजफ्फरपुर सीवरेज और ड्रेनेज परियोजना को फिर मिला विस्तार, जानें कब पूरा होगा काम
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत 321.64 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा सीवरेज और ड्रेनेज प्रोजेक्ट अब अक्टूबर में पूरा होगा. इस परियोजना को एक बार फिर से चार महीने का अवधि विस्तार मिला है. इसका काम दिसंबर 2023 तक ही पूरा करना था. लेकिन काम की धीमी रफ्तार के कारण बार-बार एजेंसी को मिल रहा है एक्सटेंशन
Muzaffarpur Smart City: मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी से चल रहे सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट वर्क को पूरा करने की नई डेडलाइन अक्टूबर तक तय की गयी है. पहले 30 जून तक ही समय-सीमा तय थी. लेकिन, केंद्र सरकार की तरफ से मिले नौ महीने यानी मार्च 2025 तक कार्य अवधि विस्तार को देखते हुए स्मार्ट सिटी कंपनी ने कार्य कर रही एजेंसी को सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए चार महीने यानी अक्टूबर तक का एक्सटेंशन दे दिया है. हालांकि, इसका पत्र अभी जारी नहीं हुआ है.
रात में लगातार खुदाई कर रही एजेंसी
दूसरी ओर, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग और सिकंदरपुर रोड में सीवरेज की भूमिगत पाइपलाइन बिछाने और मैनहोल बनाने के बाद एजेंसी ने अब सिकंदरपुर-रानी सती मंदिर, एसएसपी आवास, मरीन ड्राइव रोड में काम शुरू कर दिया है. एजेंसी ने रात में लगातार खुदाई कर निर्माण शुरू कर दिया है. बारिश नहीं होने से एजेंसी को काम करने में काफी सुविधा हो रही है.
इंटीग्रेटेड पंपिंग स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में
मैनहोल निर्माण के साथ ही सिकंदरपुर मन के किनारे सीवरेज के गंदे पानी को ट्रीट कर मन में गिराने के लिए तीन इंटीग्रेटेड पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) का निर्माण होना है, जिसका निर्माण अंतिम चरण में है. इसके अलावा सिकंदरपुर मन के किनारे ब्रह्मपुरा दाउदपुर कोठी मोहल्ला में पीएचईडी की जमीन पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण हो रहा है. वह भी अंतिम चरण में है. पीआरओ के अनुसार एजेंसी को अक्टूबर तक हर हाल में काम पूरा करना है.
10274 घरों का होना है कनेक्शन, अब तक महज 3025 का ही
सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के बाद स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में शामिल 10274 घरों का कनेक्शन करना है. ताकि, गंदे पानी का बहाव सीवरेज वाली पाइपलाइन से होकर ट्रीटमेंट के बाद सिकंदरपुर मन व बूढ़ी गंडक नदी में बहाया जा सके. लेकिन, अब तक एजेंसी ने महज चार हजार घरों का ही कनेक्शन किया है. हालांकि, एजेंसी के अनुसार, राशि में हुई कटौती के बाद एबीडी एरिया के घरों में कनेक्शन की संख्या भी घटा दी गयी है. अब आठ हजार घरों में ही कनेक्शन करना है. कनेक्शन का पाइप सीवरेज की पाइपलाइन से घर तक किया जा चुका है. आगे का कार्य अभी बाकी है.
Also Read: भागलपुर में स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता परेशान, रिचार्ज के घंटों बाद भी नहीं आ रही बिजली
कलेक्ट्रेट से लेकर बैंक रोड तक में सीवरेज का जानलेवा गड्ढा
स्मार्ट सिटी से बनी सड़कों पर सीवरेज के मेनहोल (चैंबरों) का निर्माण सड़क से ऊंचे-नीचे कर दिया गया है, जो सरपट सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के लिए हादसों का बड़ा कारण बन रहा है. इस तरीके से ऊंचे-नीचे मेनहोल किसी एक जगह नहीं है.
बल्कि, स्मार्ट सिटी से जहां-जहां सीवरेज की पाइपलाइन बिछा सड़क का निर्माण कराया गया है. उन सभी सड़कों की है. कलेक्ट्रेट से लेकर गली-मोहल्ले के साथ जितने प्रमुख रोड इस्लामपुर, तिलक मैदान रोड, लक्ष्मी चौक-ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, इमलीचट्टी के अलावा सरैयागंज -सिकंदरपुर, कंपनीबाग एवं जवाहरलाल रोड तक में बने इस तरह से ऊंचे-नीचे मेनहोल दुर्घटना का बड़ा कारण बन गया है.