मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर व ब्रह्मपुरा किला चौक रोड से गुजरने से पहले पढ़ें ये खबर, जानें लेटेस्ट अपडेट

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी से अंडरग्राउंड सीवरेज एवं ड्रेनेज वर्क के कारण रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. लेकिन, निर्माण स्थल की मजबूत बैरिकेडिंग के साथ नियमित पानी छिड़काव का आदेश भी दिया गया है.

By RajeshKumar Ojha | December 28, 2024 10:19 AM

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी से चल रहे अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क सह ड्रेनेज वर्क एवं सड़क की मरम्मत के कारण 28 दिसंबर (शनिवार) से 03 जनवरी (शुक्रवार) तक सिकंदरपुर व ब्रह्मपुरा किला रोड बंद रहेगा. निर्माण एजेंसी के आग्रह के बाद नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी विक्रम विरकर ने नगरपालिका एक्ट की धारा 310 के तहत रोड को पूरी तरह ब्लॉक करने का आदेश दिया है. 28 दिसंबर से 03 जनवरी तक रोड ब्लॉक रहेगा. इस बीच इन रास्ते के अलावा वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आम नागरिक आ जा सकते हैं.

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर से रानी सती मंदिर तक रोड ब्लॉक रहने की स्थिति में अखाड़ाघाट सुधा डेयरी प्रभात जर्दा फैक्ट्री से एसएसपी कोठी रोड होते हुए सीधे सिकंदरपुर हनुमान मंदिर चौक के रास्ते कर्बला कंपनीबाग तक जा सकते हैं. इसके अलावा सीधे सिकंदरपुर चौक से सरैयागंज टावर रोड होते हुए भी कंपनीबाग की तरफ आम नागरिक जा सकते हैं. जब तक सिकंदरपुर रोड ब्लॉक रहेगा, तब तक सरैयागंज टावर रोड के वन-वे को खत्म कर दिया गया है. रोड मरम्मत के कारण ब्रह्मपुरा किला रोड को भी तीन जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. नगर आयुक्त ने निर्माण एजेंसी को मजबूत बैरिकेडिंग कर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करते हुए सीवरेज वर्क एवं रोड मरम्मत का कार्य करने का आदेश दिया है.

स्टेशन रोड में बढ़ा धूलकण, बढ़ी परेशानी

इधर, स्टेशन रोड में निर्माण के कारण काफी धूलकण उड़ रहा है. नगर निगम गेट से लेकर मालगोदाम चौक तक हो रहे दोतरफा निर्माण से काफी परेशानी बढ़ गयी है. मिट्टी व धूलकण इस कदर रोड पर फैल गया है कि पैदल चलना इस रास्ते से मुश्किल हो गया है. विद्या विहार सरकारी स्कूल भी है. इसमें पढ़ने आ रहे बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. निर्माण एजेंसी की तरफ से धूलकण को खत्म करने के लिए दिन में एक बार भी पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ें… बिहार: पटना से इन शहरों का सफर होगा अब आसान, चार एनएच पर चल रहा काम

Next Article

Exit mobile version