20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी निर्माण के नाम पर चल रहा खेल, मनमर्जी से सड़क खोदकर चली जाती है एजेंसी

मुजफ्फरपुर के जवाहरलाल रोड से दिन भर में औसतन 12 हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती है, इतनी भीड़ और दबाव वाली सड़क को स्मार्ट सिटी लि. ने निर्माण के नाम पर उलझा कर रखा है.

Muzaffarpur Smart City: सरपट रोड में अचानक से गाड़ी का पहिया सीवरेज के गड्ढा में घुस जाये, तो समझिये, आप मुजफ्फरपुर शहर के जवाहरलाल रोड में है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से से जुड़े एजेंसी ने करीब 2 महीने से इस सड़क को निर्माण के नाम पर उलझा कर रखा है. नवयुवक समिति ट्रस्ट से लेकर घिरनी पोखर के निकट तक आधा दर्जन जगह पर सीवरेज का चैंबर खतरनाक रूप ले चुका है. रोचक बात यह है कि दिनों-दिन चैंबर की जगह के धंसने का दायरा बढ़ते जा रहा है.

जवाहरलाल रोड में उत्तर बिहार से लोग हार्डवेयर से सामान और कृषि से जुड़े उपकरणों को खरीदने आते है. वहीं सरैयागंज टावर और कल्याणी चौक को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क है. आंकड़ों के अनुसार दोनों तरफ से पांच मिनट में करीब 100 वाहनों का दबाव रहता है. ऐसे में सुबह के 9.30 बजे से लेकर रात के 7.30 बजे तक दिन भर में औसतन इस सड़क पर 12,000 छोटी बड़ी गाड़ियों की भीड़ रहती है. इसके अलावे रिक्शा और ठेला की भीड़ हमेशा बनी रहती है. राहगीर रोज अनियंत्रित हो कर दुर्घटना के शिकार हो रहे है, लेकिन निर्माण एजेंसी की मनमानी ने पूरे सड़क को चौपट कर दिया है.

ना निर्माण पूरा हो रहा, ना ही मरम्मत

इस रोड में कुछ दूरी के अंतराल पर सीवरेज लाइन को लेकर गड्ढा किया गया है. जानकारी के अनुसार सड़क पथ निर्माण विभाग की है, ऐसे में स्मार्ट सिटी लि. की ओर से सड़क की मरम्मत को लेकर पथ निर्माण विभाग को राशि दी गयी है. मामले में मरम्मत को लेकर आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट सिटी लि. की ओर से जानकारी दी जा रही है, कि अभी जवाहरलाल रोड में काम पूरा नहीं हुआ है. यही वजह है, कि आरसीडी की ओर से मरम्मत का काम नहीं शुरू किया जा रहा है.

योजना का हाल, जब मर्जी रात के अंधेरे में चलता है हैमर

जवाहरलाल रोड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज के अलावे क्या-क्या होना है, इसका कहीं भी साइनेज नहीं लगाया गया. मनमानी ऐसी है कि चार दिन काम बंद रहता है, वहीं पांचवे दिन रात के अंधेरे में सड़क पर हैमर चला कर काटा जाता है. अभी हाल में काफी दिनों बाद सड़क को बीचों-बीच काट कर ऊपर से कंक्रीट डाल दिया गया है. ऐसे में सड़क के चारों तरफ बिखरे कंक्रीट के कारण लोगों चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

निर्माण सामग्री के अतिक्रमण से रामदयालु नगर रोड में चलना मुश्किल

अघोरिया बाजार से रामदयालु नगर रोड में नाला निर्माण के कारण पिछले दो माह से बदहाल स्थिति बनी है. सड़क पर नाला का सिल्ट, गिट्टी, बालू, निर्माण से जुड़े मिक्सचर वाहन से पूरी तरह अतिक्रमित है. वहीं धूल के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल है. शहर में एंट्री का यह अहम रास्ता है, लेकिन बेतरतीब निर्माण के कारण दिन-भर अघोरिया बाजार से लेकर आरडीएस चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी पर 564 करोड़ रुपये खर्च कर 20 प्रोजेक्ट पूरा करने का दावा, जानिए क्या है सच्चाई?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें