स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मिली बड़ी गड़बड़ी, सरैयागंज की रोड धंसी, जांच की मांग हुई तेज
Muzaffarpur Smart City: मुजफ्फरपुर शहर के सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर रामगढ़ चौक तक की सड़क में एक अप्रत्याशित घटना घटी है. यहां सड़क में दरारें पड़ गई हैं और जगह-जगह सड़क धंस गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि 4 जनवरी की रात तक यह डिवाइडर एक झटके में टूट गया, जो मुख्यमंत्री के 5 जनवरी के आगमन से पहले की घटना थी.
Muzaffarpur Smart City: मुजफ्फरपुर शहर के सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर रामगढ़ चौक तक की सड़क में एक अप्रत्याशित घटना घटी है. यहां सड़क में दरारें पड़ गई हैं और जगह-जगह सड़क धंस गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि 4 जनवरी की रात तक यह डिवाइडर एक झटके में टूट गया, जो मुख्यमंत्री के 5 जनवरी के आगमन से पहले की घटना थी. इस घटना ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर उस डिवाइडर के टूटने के बाद, जिसे केवल पांच दिन पहले बनाया गया था, सोशल मीडिया पर स्मार्ट सिटी और निगम के अधिकारियों को ट्रोल किया जा रहा है.
स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य में गंभीर चूक
कई लोग इसे भूकंप के झटके से जोड़ते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जबकि अन्य अधिकारियों की लापरवाही और निर्माण की खराब गुणवत्ता की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच, महापौर निर्मला साहू ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से शिकायत की है और मामले की गहराई से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की एजेंसी अगर निर्माण की गुणवत्ता सही रखती तो ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।.यह पूरी तरह से लापरवाही और गलत निर्माण की वजह से हुआ है.
अतिक्रमण और सड़क खुदाई से बढ़ी यातायात बाधा
साथ ही, सरैयागंज टावर के पास हुई खुदाई में पत्थर के बोल्डर के निकलने का मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने सीवरेज के मेनहोल के बाद गड्ढा भरने की बजाय बोल्डर डाल दिया, जिसके कारण सड़क धीरे-धीरे धंसने लगी.
ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर की सेहत के लिए गया में पूजा, BPSC अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए संघर्ष जारी
सीवरेज गड्ढे में डाले गए बोल्डर के कारण सड़क धंसी
इसके अतिरिक्त, सरैयागंज टावर के आसपास की सड़कें पिछले एक सप्ताह से दिनभर जाम से जूझ रही हैं. सिकंदरपुर रोड पर अतिक्रमण और निर्माण कार्य के कारण जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक अतिक्रमण हटाया नहीं जाएगा, तब तक इस जाम की समस्या से मुक्ति संभव नहीं है.