Bihar News: मुजफ्फरपुर में नदी से मिला शिक्षक और छात्रा का शव, एक साथ बंधी थी दोनों की लाश
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी से एक शिक्षक और छात्रा की लाश मिली है. दोनों का शव एक साथ एक ही दुपट्टे से बंधा था.
मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग छात्रा एवं शिक्षक का शव एक साथ बूढ़ी गंडक नदी से मिला जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. दो लोगों का शव एक साथ मिलने का बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. कुछ लोग इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रहे है तो कुछ इसे आत्महत्या कह रहे है. वहीं दोनों मृतक के परिजन एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
तीन दिन से थे लापता
मृतक शिक्षक की पहचान बुधनगरा राधा निवासी परीक्षण सहनी के 30 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में हुई है. तो वहीं मृत 15 वर्षीय छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. दोनों लोग 17 जून से लापता थे जिसके बाद दोनों का शव नदी से बरामद होने पर इलाके में सनसनी है.
शरीर पर चोट के निशान
बताया जा रहा है की जब दोनों का शव बरामद हुआ वक्त दोनों की लाश एक ही दुपट्टे से बंधी हुई थी. शरीर पर चोट के गहरे निशान थे साथ ही युवती की आँख और जीभ भी बाहर निकली हुई थी. शिक्षक के बांह पर भी जख्म के निशान थे ऐसे में दोनों की पिटाई के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है की प्यार में दोनों ने आत्महत्या की है.
पुलिस थाने में आवेदन
मृत शिक्षक की पत्नी ने छात्रा के पिता एवं परिवार पर उसके पति की हत्या कर शव नदी में बहा दिए जाने की आशंका जताते हुए छात्रा के पिता के खिलाफ मुशहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं छात्रा के पिता ने 17 जून शुक्रवार को ही मुशहरी थाने में आवेदन दिया था की शिक्षक सुधांशु ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है.
पुलिस का कहना है की इस संबंध में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा की दोनों की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.