बिहार में होगा करोड़ों का निवेश! मुजफ्फरपुर टेक्सटाइल क्लस्टर और लेदर पार्क ने निवेशकों को किया आकर्षित

Bihar Business Connect : बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दिसंबर में बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. पहला इन्वेस्टर मीट कोलकाता में आयोजित किया गया जहां से अच्छे संकेत मिले हैं. पिछले वर्ष इसमें करीब 50000 करोड़ के समझौते हुए थे.

By Anand Shekhar | July 3, 2024 8:59 PM
an image

Bihar Business Connect : बिहार में दिसंबर महीने में बिजनेस कनेक्ट-2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश से निवेशक हिस्सा लेने आएंगे. इसके लिए उद्योग विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में पिछले दिनों कोलकाता में पहली इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था. जिसमें उद्योग विभाग के मंत्री और अपर मुख्य सचिव समेत कई वरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें निवेशकों को मुजफ्फरपुर के बैग के साथ टेक्सटाइल क्लस्टर और लेदर पार्क के साथ-साथ राज्य के अलग-अलग जिलों में उद्योग के बढ़ते दायरे के बारे में बताया गया था.

Bihar Bussiness Connect के लिए निवेशकों को किया गया आमंत्रित

बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभावित निवेशकों को आमंत्रित किया गया. साथ ही बिहार पहुंच कर तेजी से बढ़ रहे क्लस्टर के भ्रमण की भी बात कही गयी. दूसरी ओर पिछले वर्ष से शुरू हुए बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर से जुड़े उद्योग की उपलब्धियां खूब चर्चा बटोरी थी. ऐसे में इस बार भी बेला बियाडा में स्थानीय स्तर पर जोर-शोर से तैयारी को लेकर काम शुरू कर दिया गया है, ताकि बाहरी कंपनियां यहां निवेश कर सके.

पिछली बार 12 यूनिटों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ

बीते वर्ष बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के लिये 12 यूनिटों को लेकर हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. बेला में निरीक्षण के लिये पहुंचे कुल 60 निवेशकों में 15 विदेशी कंपनियों के थे. औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे, बैग क्लस्टर को घूमने के बाद बाहरी निवेशक काफी प्रभावित हुए थे. इसके साथ ही तत्काल शुरू हुए टेक्सटाइल क्लस्टर को भी दिखाया गया था. मार्केटिंग से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर व रोड कनेक्टिविटी के बारे में निवेशकों ने जानकारी हासिल की थी.

Also Read: केके पाठक को मिली नई पोस्टिंग, राजस्व विभाग में नहीं किया था ज्वाइन

इस बार मेगा फूड पार्क व लेदर क्लस्टर होगा फोकस

बेला के साथ ही इस बार मेगा फूड पार्क व लेदर फुटवियर क्लस्टर पर विशेष रूप से फोकस होगा. अधिक से अधिक कंपनी, नये यूनिट के लिये प्रस्ताव दे, इसको लेकर विभाग की ओर से कोशिश की जायेगी. मुजफ्फरपुर में स्थिति इन दोनों औद्योगिक क्षेत्र को लेकर विभाग की ओर से लंबे समय से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. बता दें कि बीते वर्ष अमेरिका से लेकर सऊदी अरब तक के निवेशक पटना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक मात्र मुजफ्फरपुर में इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण किये थे.

Exit mobile version