मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित पथ निर्माण विभाग के यांत्रिक अवर प्रमंडल के केंद्रीय भंडार का एस्बेस्टस काट कर चोरों ने कीमती सामानों की चोरी कर ली है. चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता यांत्रिक अवर प्रमंडल चंदन कुमार ने केंद्रीय भंडार का निरीक्षण किया था. इस मामले में मंगलवार को उन्होंने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस यांत्रिक अभियंता चंदन कुमार ने गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पथ निर्माण विभाग के यांत्रिक अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता चंदन कुमार ने बताया है कि वह बीते 23 जनवरी को निरीक्षण करने पहुंचे थे. जैसे ही गोदाम का ताला खोला तो छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ था. केंद्रीय भंडार गोदाम में रखे हॉट मिक्स प्लांट से संबंधित सामानों की चोरी कर ली गई है. चोरी किये गये सामानों की सूची सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के द्वारा की जा रही है. सूची तैयार होने के बाद पुलिस को उपलब्ध कराई जायेगी.
जानकारी हो कि पिछले तीन माह में चोरों ने चौथी बार केंद्रीय भंडार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. करोड़ों की संपत्ति रखे होने के बावजूद वहां सुरक्षा को लेकर कोई गार्ड की तैनाती नहीं की गयी है. पुलिस भी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मैकियर व नशेड़ी आये दिन केंद्रीय भंडार की खिड़की, दरवाजे तो कभी छत के एस्बेस्टस को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस को नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए.
Also Read: बिहार पुलिस का नया कीर्तिमान, 12 घंटे में दबोचे 2877 कुख्यात अपराधी, डीआइजी ने कही बड़ी बात