Bihar News : मुजफ्फरपुर में चोरों ने बैंक में लगाई आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

मुजफ्फरपुर के उत्तर ग्रामीण बैंक में चोरी करने पहुंचे चोर जब अपने इरादे में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने बैंक में आग लगा दी. बैंक को इस आग से तकरीबन 50 लाख का नुकसान हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 4:52 PM

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के उत्तर ग्रामीण बैंक में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने आग लगा दी. दरअसल बैंक लूटने के लिए पहुंचे अपराधी जब अपनी मनसा में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने बैंक में तांडव मचाया और आग लगा दी. इस आग में तकरीबन 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि अपराधी बैंक में रखे कैश को ले जाने में असफल रहें.

पंचायत भवन को भी बनाया निशाना 

अपराधियों ने बैंक के साथ साथ वही पर सटे पंचायत भवन को भी अपना निशाना बनाया और पंचायत भवन का ताला तोड़ कर वहां भी चोरी करने का प्रयास किया पर वहां भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए.

ग्रामीणों ने देखा धुआँ तो आग का पता चला 

ग्रामीणों ने जब बैंक से धुआँ निकलता देखा तो उन्हें आग लगने की जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना गांव के मुखिया को दी. घटना की जानकारी मिलने पर मोतीपुर थाने की पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जूट गई है.

बैंक के पैसे सुरक्षित है 

बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि सुबह के उन्हें घटना की जानकारी मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा की आग लगी हुई है और बैंक का ताला टूटा हुआ है. बैंक में करीब 7 लाख रुपये कैश रखे हुए थे जो की सुरक्षित है, लेकिन आग लगने से करीब 50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. उन्होंने बताया कि इसके सटे पंचायत भवन का भी ताला तोड़ दिया गया. घटना की जानकारी उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी है.

इलाके में बढ़ी हुई है चोरी की घटना 

स्थानीय लोगों ने बताया की इलाके में कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. वहीं पंचायत सचिव ने बताया है की चोर पंचायत कार्यालय से गोदरेज का ताला तोड़ कर पूर्व के योजना के कागज़ात अपने साथ ले गए हैं. वहीं बैंक के नुकसान का आकलन पूर्ण तरीके से बैंक से जुड़े वरीय अधिकारियों के आने के बाद ही हो पाएगा.

Next Article

Exit mobile version