11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला को लेकर मुजफ्फरपुर शहर में इन मार्गों से प्रवेश रहेगा वर्जित, कांवरियों का यह रहेगा मार्ग

मुजफ्फरपुर डीएम ने श्रावणी मेला से संबंधित यातायात को लेकर आदेश जारी किया है, जिसके तहत पटना जाने वाले वाहन रीवा रोड से आएंगे और मुजफ्फरपुर आने वाले वाहन महुआ से आएंगे. यह यातायात मार्ग शनिवार दोपहर 2 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा

Shravani Mela : श्रावणी मेला को लेकर मुजफ्फरपुर शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जो सावन माह में प्रत्येक शनिवार की दोपहर 2 से सोमवार की दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा. इसमें पटना जाने रामदयालु रूट में पूरी तरह से वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. इस रूट में प्रशासनिक गाड़ियों की मूवमेंट रहेगी.

पटना जाने वाले वाहन रेवा रोड होकर जाएंगे

पटना जाने वाले सभी वाहन भगवानपुर चौक से रेवा रोड – सरैया – मनिकपुर – वैशाली – लालगंज – हाजीपुर अंजानपीर चौक से पटना जायेंगे. वहीं पटना की ओर से मुजफ्फरपुर आने वाले वाहन दिग्घीकला चौक, महुआ रोड – काजी इंडा चौक से कच्ची पक्की चौक – खबड़ा होते हुए भगवानपुर जायेंगे. वहीं यहीं से दरभंगा, मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी की ओर से जायेंगे.

रामदयालु पटना रोड में प्रवेश वर्जित

बरौनी व समस्तीपुर से आने वाले वाहन सीधे भगवानपुर चौक की तरफ परिचालित होंगे. किसी भी परिस्थिति में वाहन रामदयालु पटना रोड में प्रवेश नहीं करेंगे. कांवरिया पथ में आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

कांवरियों का यह रहेगा मार्ग

पहलेजा घाट से जल लेकर मंदिर के लिए कांवरिया रामदयालु रेलवे गुमटी पार कर अघोरिया बजार – हरिसभा चौक – देवी मंदिर रोड – पानी टंकी चौक, जिला स्कूल मैदान में बने जिक जैक होते हाथी चौक – अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी – प्रभात सिनेमा रोड – साहू पोखर होते – माखन साह चौक के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेंगे और छाता बाजार होकर निकासी रहेगी.

Also Read: भागलपुर में मेला प्रदर्शनी शुरू होने से पहले ही उद्यमियों के बीच विवाद, चार ने एक स्टॉल पर किया दावा

शहर में प्रवेश रहेगा वर्जित

यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर में प्रवेश मार्ग रामदयालु नगर, कच्ची पक्की चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर पुल, बैरिया गोलंबर, जीरोमाइल, मिठनपुरा चौक व बनारस बैंक चौक से अति आवश्यक सेवा को छोड़ सभी प्रकार के वाहनों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत निषेध रहेगा. कांवरिया संबंधित वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एलएस कॉलेज कैंपस, और सरकारी बस स्टैंड इमली – चट्टी, बैरिया बस पड़ाव में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें