मुजफ्फरपुर में हाइटेंशन तार की चपेट में आया हाइवा, बालू उतारने के दौरान हुआ हादसा, जिंदा जला चालक

मुजफ्फरपुर में बालू अनलोड करने के दौरान एक हाइवा बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. घटना में हाइवा के चालक की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गयी साथ ही आस पास के तीन घर भी जल गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 9:06 PM

मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही गांव में रविवार को बालू अनलोड करने के दौरान एक हाइवा बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे हाइवा में करेंट दौड़ गया जिससे हाइवा में आग लग गयी. घटना में हाइवा के चालक की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गयी. गाड़ी से उठी आग की लपट से आसपास के तीन घर भी जल गये.

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष राजपत कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजित दमकल के साथ मौके पहुंचे और बिजली की आपूर्ति बंद करायी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आग पर काबू पाया. चालक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के नरगी जीवनाथ निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव पूरी तरह जल चुका है.

बालू उतारने के दौरान हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामपुर भेड़ियाही गांव स्थित नहर बांध सड़क किनारे अखिलेश महतो, मिथिलेश महतो व संतोष महतो तीनों भाइयों का निर्माणधीन मकान है. मकान निर्माण के लिए इन लोगों ने कथैया के कल्याणी पुल के समीप से बालू खरीदा था. चालक बालू से भरा हाइवा लेकर रामपुर भेड़ियाही गांव पहुंचा. जहां बालू गिराना था वह स्थल उप वितरणी के बांध के ठीक नीचे है. बांध के किनारे से होकर बिजली का हाइटेंशन तार गया है.

Also Read: महागठबंधन के रिपोर्ट कार्ड पर बोले सुशील मोदी, हिम्मत है तो अपने डरावने शासन काल का भी जारी करें राजद
चालक की जलने से मौत 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक हाइवा को नीचे से नहीं लाकर बांध के ऊपर से ले गया. फिर बालू गिराने के लिए हाइड्रोलिक को चालक ने ऊपर उठाया. इसी दौरान हाइवा का डाला बिजली के हाइटेंशन तार से छू गया. जिससे गाड़ी में करेंट का आ गया और तुरंत गाड़ी में आग लग गयी. गाड़ी के अंदर बैठा चालक निकल भी नहीं पाया. उसके शरीर में भी करेंट लगने से आग लग गयी. वह केबिन में ही फंस गया और जलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version