आज चलेगी मुजफ्फरपुर-उधना वन-वे स्पेशल ट्रेन
रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर नयी ट्रेन की घोषणा की गयी है.
मुजफ्फरपुर. रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर नयी ट्रेन की घोषणा की गयी है. गाड़ी संख्या- 05299 मुजफ्फरपुर-उधना वन-वे स्पेशल, चार जनवरी शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुल कर 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 16.13 बजे दानापुर, 16.43 बजे आरा, 17.28 बजे बक्सर, 19.15 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे उधना पहुंचेगी. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ ने इस संदर्भ में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है