Muzaffarpur vegetable market: दस रुपए में दो किलो नेनुआ, बीस रुपए में कद्दू

शहर के नयी बाजार, घिरनी पोखर, कटही पुल और अखाड़ाघाट सब्जी मंडी में सब्जियों का भाव करीब एक जैसा है. विक्रेताओं का कहना है सब्जियां काफी है.

By RajeshKumar Ojha | July 31, 2024 6:25 AM

Muzaffarpur vegetable market बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं और लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली रही है, हालांकि सब्जियां सस्ती हो गयी है. बारिश नहीं होने से सब्जियों में गलन नहीं है. नतीजा भाव में काफी गिरावट है. हर वर्ष बारिश के मौसम में सब्जियां महंगी हो जाती थी, लेकिन इस बार सब्जियां महगाई से बाहर है.

ग्राहक 50 रुपए में झोला भर कर सब्जियां खरीद रहे हैं. शहर के नयी बाजार, घिरनी पोखर, कटही पुल और अखाड़ाघाट सब्जी मंडी में सब्जियों का भाव करीब एक जैसा है. विक्रेताओं का कहना है सब्जियां काफी है. मांग के हिसाब से आपूर्ति अधिक होने के कारण कई किसान औने-पौने भाव में सब्जियां बेच रहे हैं. इससे ग्राहकों को तो कम भाव में सब्जियां मिल जा रही है, लेकिन विक्रेताओं को मुनाफा काफी कम हो रहा है.

नयी बाजार सब्जी मंडी के विक्रेता रौशन कुमार ने बताया कि गांव से सब्जी लाने पर जितना ऑटो भाड़ा लग रहा है, उस लिहाज से मुनाफा नहीं है. एक किलो नेनुआ बेचने पर एक रुपए की बचत हो रही है. उतने ही पेसे में गाड़ी भाड़ा और मुनाफा भी है.

सब्जियों का दर


नेनुआ – पांच रुपए

भिंडी – 15 से 20
पड़वल – 25

कद्दू – 20
अरवी – 60

गोभी – 60
बंदगोभी – 60

हरी मिर्च – 60
साग – 30

आलू – 35
टमाटर – 60

करैला – 40
बैगन – 30

(सब्जी की कीमत प्रति किलो)

Next Article

Exit mobile version