Bihar News: मुजफ्फरपुर में नगर निगम के वार्ड पार्षद की दबंगई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें वार्ड पार्षद अपने समर्थकों के साथ एक हार्डवेयर दुकान में घुसकर मारपीट और गाली गलौज करते हुए दिख रहे हैं. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि वार्ड पार्षद दुकानदार पर पिस्टल ताने हुए है. इस दौरान CCTV में वीडियो के साथ ऑडियों भी रिकॉर्ड हो गया है. पीड़ित दुकानदार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
हार्डवेयर दुकानदार पर तानी पिस्टल
बता दें कि मंगलवार की रात 11 बजे की यह घटना है. जब जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित हार्डवेयर दुकान के मालिक दुकान में सामान ठीक कर रहे थे. तभी वार्ड नंबर 10 के पार्षद अपने समर्थकों के साथ आ धमके और दुकानदार के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान ने अपना आपा खो दिया और दुकानदार पर ताबड़तोड़ थप्पड़ चलाने लगे. वहीं दुकानदार बार-बार माफी भी मांगता रहा. लेकिन वार्ड पार्षद अभिमन्यु का गुस्सा बढ़ता ही गया और अपनी कमर से हथियार उन्होंने निकाल लिया.
जान से मारने की दी धमकी
कमर से हथियार निकालकर वार्ड पार्षद ने दुकानदार पर तान दिया. जिसके बाद डरकर दुकानदार वार्ड पार्षद का पैर पकड़कर रहम की भीख मांगने लगा. वार्ड पार्षद अभिमन्यु उसे जान से मारने की भी धमकी दे रहा था. कुछ देर तक यह मामला चलता रहा. उसके बाद धमकी देकर वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान मौके पर से चला गया.
पार्षद की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
इस घटना की शिकायत लेकर पीड़ित दुकानदार सदर थाना पहुंचा और अभिमन्यु चौहान के खिलाफ लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. अभिमन्यु चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं इस पूरे मामले पर सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान के खिलाफ हार्डवेयर दुकानदार ने आवेदन दिया है. जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी वार्ड पार्षद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
(मुजफ्फरपुर से अभय राज की रिपोर्ट)