Muzaffarpur Water Supply Issue: मुजफ्फरपुर में लगातार छह दिनों से अखाड़ाघाट पंप से पानी की आपूर्ति ठप होने के बाद नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है. निगम प्रशासन पर समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को प्रभावित वार्ड के पार्षदों और आम नागरिकों ने नगर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया. महापौर निर्मला साहू की मौजूदगी में लोगों ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर अपना गुस्सा जताया. इस कारण नगर निगम का माहौल पूरे दिन गर्म रहा.
निगम अधिकारियों पर पब्लिक का गुस्सा
निगम सभागार पहुंचे दोनों उप नगर आयुक्त और अन्य कर्मचारियों को पब्लिक के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जल कार्य शाखा के इंजीनियर और अधिकारियों ने बिना किसी समाधान के वापस लौटने का प्रयास किया, जिसके बाद महापौर ने नगर आयुक्त से संपर्क कर उन्हें बैठक के लिए बुलाया. करीब आधे घंटे तक पानी और सफाई से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें पार्षदों और नागरिकों का गुस्सा साफ तौर पर नजर आया.
बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मोटर और सबमर्सिबल की खरीदारी में देरी
पार्षद राजीव कुमार पंकू ने सीधे आरोप लगाया कि निगम में जनप्रतिनिधियों का सम्मान खत्म हो चुका है, और नागरिकों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती. उन्होंने महापौर से आग्रह किया कि सिटी मैनेजर और उप नगर आयुक्त की सेवा को सशक्त स्थायी समिति से पारित कर सरकार को भेजा जाए. साथ ही, गलत तरीके से दी जा रही गाड़ियों की सुविधा भी खत्म की जाए.
ये भी पढ़े: कड़ाके की ठंड से बढ़ी बीमारियों की मार, बच्चों और बुजुर्गों की हालत हुई गंभीर, जानें कैसे करे सुरक्षा
नया बोरिंग और पंप हाउस निर्माण की आवश्यकता
महापौर ने नगर आयुक्त से यह भी कहा कि जलापूर्ति पंप के खराब होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोटर खरीदने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा, पार्षद अमित रंजन ने अखाड़ाघाट पंप के पास नया बोरिंग और पंप हाउस बनाने का सुझाव दिया, क्योंकि पुराने पंप हाउस में बार-बार समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. नगर आयुक्त ने इस मामले में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का आश्वासन दिया.