Muzaffarpur Weather: जिले में शीतलहर जैसी स्थिति, घरों में दुबके लोग, जानिए आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम?
Muzaffarpur Weather: जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिनभर ठंडी हवा चल रही है. लोग अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. अगले दो दिनों तक जिले में ऐसे ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. जानिए आज का लेटेस्ट मौसम अपडेट…
Muzaffarpur Weather: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते बिहार में बीते कुछ दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मुजफ्फरपुर में भी दिनभर शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. आज यानी रविवार को सुबह में घना कोहरा देखने को मिला है. कनकनी वाली ठंड ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. ठंडी हवा चल रही है. लोग इससे बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. राहगिरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मौसम विभाग ने जिले में ठंड को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
शहर में चहल-पहल कम
सुबह से ही शहर के बाजार में ठंड का असर रहा. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. नौकरी पेशा और व्यवसायी को छोड़ अधिकतर लोग अपने घरों से नहीं निकले. सड़कों पर आवाजाही कम देखने को मिली. बाजार में भी चहल पहल कम देखने को मिली. ऊनी कपड़ों की दुकानों को छोड़ अन्य जगहों पर ग्राहक काफी कम दिखे. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक ठंड से बचने की अपील की है. लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कैसा रहेगा आज का मौसम?
बीते 24 घंटे में ठंड का अच्छा असर देखने को मिला है. दिन में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही. धूप नदारद रहा. लोग अलाव के सामने बैठे दिखे. शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. आज यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कनकनी और बढ़ सकती है. दिन में भी कोहरा देखने को मिल सकता है.
ALSO READ: प्रगति यात्रा के दूसरे दिन आज मुजफ्फरपुर में रहेंगे CM नीतीश, देंगे 500 करोड़ की सौगात