Muzaffarpur Weather: तापमान में गिरावट ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप से राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

Muzaffarpur Weather: जिले में सर्दी का सितम जारी है. सुबह-शाम गलन वाली ठंड पड़ रही है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

By Aniket Kumar | January 10, 2025 9:48 AM
an image

Muzaffarpur Weather: जिले में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. 24 घंटे में रात के तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट ने गलन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. बीते दिनों न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब था. गुरुवार सुबह के आठ बजे से ही मौसम साफ हो गया, वहीं दिन चढ़ने के साथ धूप की चमक भी बढ़ती गयी. ऐसे में बीते तीन दिनों से शीतलहर झेल रहे लोगों को राहत मिली. दिन गर्म हुआ तो इसका असर बाजार पर भी देखने को मिला. दिन में सड़कों से लेकर दुकानों तक पर खूब चहल- पहल रही. 

बनी रहेगी ठंड

गुरुवार को दिन में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. शाम चार बजे के बाद सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन भी बढ़ गयी. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार सुबह में कुहासा के साथ आने वाले दिनों में ठंड बनी रहेगी. वहीं दिन में हल्की धूप निकलेगी. अभी कुछ दिनों तक सुबह में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. धूप की आवाजाही लगी रहेगी. दिन में पछुआ हवा चलने की संभावना है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

200 के करीब पहुंचा एक्यूआइ

कोहरा व शीतलहर के बीच शहर की हवा ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हवा में धूल-कण की स्थिति बनी हुई है. रिकॉर्ड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 101 से 200 के बीच एक्यूआइ रहने की स्थिति में फेफड़े, अस्थमा व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. दूसरी ओर शहर में पानी का छिड़काव महज कुछ सड़क तक ही सीमित है.

ALSO READ: Teacher News: शिक्षकों का इंतजार खत्म, आज से शुरू होगी ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया, 1.90 लाख शिक्षकों ने किया आवेदन

Exit mobile version