Muzaffarpur Weather: जिले में सुबह-शाम अब जबरदस्त ठंडी पड़ रही है. सुबह में कोहरा भी देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों में बिहार के कई जिलों में ठंड का असर देखने को मिला है. वहीं दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मुजफ्फरपुर में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. जिले में ठंड का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. सुबह शाम कनकनी वाली सर्दी लोगों को महसूस हो रही है. वहीं दिन में धूप खिल जाता है, जिससे लोगों को राहत महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर नया अपडेट जारी किया है. साथ ही बताया है कि मुजफ्फरपुर में अगले कुछ दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है.
आज का मौसम अपडेट
सोमवार को सुबह की शुरुआत कोहरे और कंपकपाने वाली सर्दी से हुई. धीरे-धीरे दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. दिन में अच्छी धूप निकली, जिससे लोगों को राहत हुआ. सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान की बात करें तो 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज रात के न्यूनतम पारे में गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में अच्छी धूप खिलेगी, जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है. वहीं सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा. अभी फिलहाल अगले कुछ दिनों तक कोहरे से राहत की स्थिति नहीं दिख रही है.
जिले की हवा प्रदूषित
आज यानी मंगलवार को जिले की वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर दर्ज की गई है. यहां का AQI लेवल 212 बताया जा रहा है, जो स्वस्थ जीवन के लिए सही नहीं है. बीते दिनों मुजफ्फरपुर का AQI 217 के करीब दर्ज की गई थी. इस तरह से लगातार वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर रहना लोगों के लिए हानिकारक है.