मुजफ्फरपुर में मौसम के दो रंग, दोपहर तक तेज धूप; फिर हुई बारिश, जानें अगले 36 घंटों का पूर्वानुमान
उत्तर बिहार में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम. इसको लेकर मौसम विभाग ने 17 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया है.
Muzaffarpur Weather : झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगों को लंबे समय बाद शुक्रवार को राहत मिली. दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में घने बादल के छाने से धूप की धमक कम पड़ गयी. कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई. कुल मिला कर शाम के समय मौसम सुहाना हो गया.
उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने 17 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत अगले 24 से 36 घंटे में उत्तर बिहार के कुछ जिलों में गरज वाले बादल के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान कहीं-कही तेज हवा के साथ ओला गिरने की भी आशंका है. 13 अप्रैल के बाद मौसम सूखा रहने का अनुमान है. वहीं, तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. प्रचंड गर्मी के साथ लू चलने की भी आशंका है.
41 डिग्री तक जाएगा तापमान
पूर्वानुमान की अवधि में पारा 41 डिग्री तक जाने की जानकारी दी गयी है. वहीं 10 से 12 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. वर्षा की संभावना को देखते हुए गेहूं कटनी व दौनी को लेकर किसानों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
Also Read: बिहार में बदलेंगे मौसम के तेवर, अगले पांच दिनों में बढ़ेगा तापमान