20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 2 दिनों तक हॉट डे, उसके बाद मॉनसून की दस्तक

बिहार में गर्मी कहर बरपा रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसार गया है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी दो दिन और ऐसी भीषण गर्मी झेलनी होगी

Muzaffarpur Weather: मॉनसून सक्रिय होने से ठीक पहले प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है. मौसम विभाग की ओर से 16 जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत अगले 2 से 3 दिनों तक हीट वेव के साथ हॉट डे की स्थिति बनी रह सकती है. उत्तर बिहार में इस अवधि में मौसम सूखा रहेगा. वहीं अगले पांच दिनों में 38 से 42 डिग्री के बीच पारा रहने का अनुमान है.

मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना

मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना भी जतायी गयी है. जिसके तहत 15 से 16 जून के आसपास उत्तर बिहार के जिलों के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वहीं 20 से 25 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. गर्मी बढ़ने के साथ दोपहर के वक्त बाहर निकलने को मजबूर कामकाजी लोगों, छात्रों और खुले में रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं.

क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉक्टरों के मुताबिक कुछ सावधानियों के जरिए लोग खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. डॉक्टरों के अनुसार हाल के दिनों में सिर में दर्द, बहुत ज्यादा पसीना आना, चक्कर आना, मांस पेशियों में खिंचाव जैसे लक्षणों के साथ मरीज पहुंच रहे है.

लू लगने पर क्या करें

इस भीषण गर्मी में अगर किसी व्यक्ति को लू लग जाती है तो उसे छांव में लिटा दें. अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें. लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं. उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें. उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें. ओआरएस, नींबू-पानी, नमक-चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें