मुजफ्फरपुर में मकर संक्रांति पर बढ़ी सर्दी, जानें अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम

Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में मकर संक्रांति के दिन मौसम ने अचानक अपनी करवट ली और अहले सुबह से ही कोहरे और सर्द हवाओं के चलते ठंड का कहर बढ़ गया.

By Anshuman Parashar | January 14, 2025 9:04 PM
an image

Muzaffarpur Weather: मुजफ्फरपुर में मकर संक्रांति के दिन मौसम ने अचानक अपनी करवट ली और अहले सुबह से ही कोहरे और सर्द हवाओं के चलते ठंड का कहर बढ़ गया. तीन दिनों की धूप के बाद मंगलवार को पूरी तरह से कोल्ड डे की स्थिति रही. पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट आई, जिससे सिहरन और कनकनी बढ़ गई.

दिनभर कोहरे की स्थिति बनी रही, और मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था, और पछुआ हवा औसतन आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

अगले पांच दिनों में सुबह के समय घना कोहरा

मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम सूखा रहेगा. 15 जनवरी से उत्तर-पश्चिम बिहार और तराई के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. साथ ही, तीन से सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है.

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर अगले 48 घंटे में तोड़ सकते हैं अपना आमरण अनशन, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला

कोहरे और सर्दी से वाहन चालकों को परेशानियां

कोहरे की वजह से वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. कई स्थानों पर गाड़ियों की लाइट जलती रही, क्योंकि घना कोहरा दिन के समय भी छाया रहा. सर्दी और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं, जिससे लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए.

Exit mobile version