Muzaffarpur Weather: जिले में बीते तीन-चार दिनों में ठंड से काफी राहत मिली है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दिन में अच्छी धूप से तापमान चढ़ा रहता है. कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, सुबह-शाम लोगों को ठंडी महसूस हो रही है. लेकिन, सुबह के 10 बजते ही धूप निकल आती है, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस होती है. आज के मौसम को लेकर भी विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. आइए, जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज?
कैसा रहेगा आज का मौसम? (Muzaffarpur Weather)
बीते 24 घंटे में ठंड का मिलाजुल रूप देखने को मिला. सुबह की शुरुआत ठंड से हुई. वहीं दिन चढ़ते-चढ़ते लोगों को अच्छी धूप देखने को मिली. हालांकि, बुधवार को कोहरा देखने को नहीं मिला और आसमान भी साफ दिखा. बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमाना 13 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज को लेकर बताया गया कि आज दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. गुरुवार को दिन के अधिकतम तापमान 26 डिग्री और रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. पछुआ हवा चलने की भी संभावना है. शनिवार से दिन के तापमान में थोड़ी और बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.
मुजफ्फरपुर की अन्य खबरों के लिए: क्लिक करें
खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता (Muzaffarpur AQI)
शहर की खराब वायु गुणवत्ता ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. एक तरफ ठंड और दूसरी तरफ शहर की प्रदूषित हवा ने लोगों को परेशान कर रखा है. बीते कुछ दिनों से जिले की आबो हवा बेहद खराब स्तर पर दर्ज की गई है. हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि लोगों को खुले में सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है. आज सुबह शहर का AQI 132 दर्ज किया गया है, जो खराब की श्रेणी में है. हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में आज AQI लेवल कम है. लेकिन लगातार इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए सही नहीं है.
ALSO READ: Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के 6 डॉक्टरों का वेतन रुका, औचक निरीक्षण के दौरान सीएस ने लिया एक्शन