Muzaffarpur Weather: कड़ाके की ठंड ने बिगाड़ा लोगों का हाल, सुबह-शाम कोहरे की स्थिति, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

Muzaffarpur Weather: जिले में फिर से कंपकपाने वाली ठंडी पड़ने लगी है. लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. सुबह शाम कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है. जानिए, अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

By Aniket Kumar | December 24, 2024 9:01 AM

Muzaffarpur Weather: जिले में एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में वृद्धि की वजह से ठंडी कम महसूस हो रही थी. लेकिन, एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सुबह में कोहरे की मोटी चादर भी देखने को मिल रही है. अधिक कोहरे की वजह से राहगिरों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आज के मौसम को लेकर विभाग ने लेटेस्ट रिपोर्ट जारी किया है. आइए, जानते हैं आखिर आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

आज के मौसम को लेकर अपडेट

बीते 24 घंटे में ठंड का मिलाजुला रूप देखने को मिला है. दिन में अच्छी धूप तो रात में कड़ाके की सर्दी महसूस हुई. सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि, रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. सुबह में ठंड का एहसास होगा वहीं दिन चढ़ते ही अच्छी धूप खिलेगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. अगले चार से 3 से 4 दिनों तक मौसम में खास कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जिले की हवा हुई प्रदूषित

एक तरफ ठंड ने तो दूसरी तरफ शहर की खराब वायु गुणवत्ता ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. बीते कुछ दिनों से जिले का AQI खराब लेवल पर पहुंच गया है. आज सुबह मुजफ्फरपुर का AQI 309 दर्ज किया गया. इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए बेहद की खराब है. खराब वायु गुणवत्ता की वजह से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होती है.

मौसम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ALSO READ: Muzaffarpur News: सदर अस्पताल में आज से नया रोस्टर लागू, MCH में 24 घंटे मिलेंगे डॉक्टर

Next Article

Exit mobile version