Muzaffarpur Weather: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किया अलर्ट, किसानों को दिया ये सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को सुझाव दिया गया है कि रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ दे, ताकि सूर्य की तेज धूप से मिट्टी में छिपे कीट व रोग के जीवाणु नष्ट हो जाये.
Muzaffarpur Weather मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर में बारिश को लेकर किसानों को अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को 14 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके तहत 12 अप्रैल की शाम से 14 अप्रैल तक उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर गरज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. इस अवधि में आसमान में बादल छाये रहेंगे. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से किसानों को 12 अप्रैल की सुबह तक गेहूं की कटनी व दौंनी के कार्य को प्राथमिकता देकर पूरा कर लेने की सलाह दी गयी है.
इसके साथ ही अगले पांच दिनों में दिन का पारा 38 डिग्री तक जाने की संभावना जतायी गयी है. दूसरी ओर रात के पारा में भी वृद्धि होने की जानकारी दी गयी है. पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में औसतन 10 से 12 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी ओर किसानों को यह भी सुझाव दिया गया है कि रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ दे, ताकि सूर्य की तेज धूप से मिट्टी में छिपे कीट व रोग के जीवाणु नष्ट हो जाये.
ये भी पढ़ें…
Bihar Weather: प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में अगले 24 घंटे में होगी हल्की बारिश