Muzaffarpur Weather: आज नवरात्रि का छठा दिन है। आज के दिन मां के कात्यायनी रूप की पूजा होती है। शहर में काफी धूमधाम से मां की पूजा चल रही है। इस बार कई अलग-अलग तरह के पंडाल भी बनाए जा रहे हैं। बाजार में भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। अब तक मौसम ने भी बाजार का पूरा साथ दिया है। लेकिन, आज जिले के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अपडेट भी जारी किया है। बीते 24 घंटे में कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा।
हो सकती है बारिश
IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी मंगलवार को जिले में बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। साथ ही धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम 27 और अधिकतम 32 डिग्री रहेगा। लोगो को गर्मी का एहसास नहीं होने वाला है। मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
शहर में बन रहा अनोखा पूजा-पंडाल
शहर में इस बार नवरात्रि के अवसर पर बन रहे कई पूजा-पंडालों में से एक अनोखे पंडाल की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है। शहर में पहली बार अनोखे तरीके से लोग इस बार मां दुर्गा का दर्शन करेंगे। जिले के चंदवारा इलाके के सोडा गोदाम चौक पर वंदे भारत ट्रेन थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसकी चर्चा आसपास के इलाकों में खूब हो रही है। लोग अभी से ही इस अनोखे पंडाल को देखने पहुंच रहे हैं। इस बार सोडा गोदाम चौक स्थित इस खास पूजा पंडाल में लोग वंदे भारत ट्रेन पर सवार होकर देवी मां का दर्शन करेंगे। बता दें, यह ट्रेन शहर के स्टेशन (पंडाल में बनाए गए) से लेकर कटरा स्टेशन तक जाएगी। इस पंडाल को लेकर भक्तजन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।शहर में बन रहा अनोखा पूजा-पंडाल