Muzaffarpur Weather: दिनभर चलती रही ठंडी हवा, घरों में दुबके रहे लोग, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
Muzaffarpur Weather: जिले में आज भी सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई है. हालांकि, आज अच्छी धूप निकलने की संभावना है. सोमवार को पूरे दिन ठंडी हवा चलती रही. लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे. वहीं आज को लेकर विभाग ने ताजा अपडेट दिया है. जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम?
Muzaffarpur Weather: इस साल की सर्दी में पहली बार सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. सुबह में घना कुहासा छाया रहा. वहीं कनकनी भी बढ़ी रही. पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे. पूरे दिन ठंडी हवाएं चलती रही. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जो कि 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
सामान्य रहेगा मौसम
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि मौसम में यह परिवर्तन बादल आने के कारण हुआ है. उन्होंने बताया कि वातावरण में निचला बादल आ गया है. इसके कारण रात के तापमान में गिरावट की संभावना है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर निचले बादल के छंट जाने की उम्मीद है. उसके बाद मौसम सामान्य होने की संभावना है.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज यानी मंगलवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. हालांकि, दिन में अच्छी धूप खिलने की संभावना है. आज के तापमान को लेकर बात करें तो मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिन भर मौसम साफ रहेगा. पछुआ हवा चलने की संभावना है.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिले की हवा हुई प्रदूषित
ठंड के साथ साथ जिले की खराब हवा ने भी लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. एक तरफ ठंड ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रखा है तो दूसरी तरफ शहर की खराब प्रदूषित हवा से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. बीते कुछ दिनों से जिले का AQI खराब लेवल पर पहुंच गया है. आज सुबह मुजफ्फरपुर का AQI 204 दर्ज किया गया. इस तरह की खराब वायु गुणवत्ता लोगों के स्वस्थ्य जीवन के लिए बेहद की खराब है. खराब वायु गुणवत्ता की वजह से लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होती है.
ALSO READ: सरकार Vs तेजस्वी Vs पीके… BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन कैसे बनता जा रहा सियासी लड़ाई का केंद्र?