मुजफ्फरपुर में डेवलप होगा प्लग एंड प्ले पार्क, औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार
बजट में 100 शहरों में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल पार्क की घोषणा के बाद बिहार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने मुजफ्फरपुर के बेला में बने शेड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्लग एंड प्ले योजना और औद्योगिक क्षेत्र पर पढ़िए मुजफ्फरपुर से ललितांशु की रिपोर्ट...
Industrial Park: मुजफ्फरपुर में प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क के निर्माण की उम्मीद बढ़ गई है. मंगलवार को केंद्रीय बजट में 100 या उसके आसपास के शहरों में प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क की घोषणा की गई है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बजट में की गई इस घोषणा का जिक्र करते हुए आने वाले दिनों में औद्योगिक विकास में और तेजी आने की जानकारी दी है.
100 शहरों में औद्योगिक पार्क की हुई है घोषणा
संदीप पौंड्रिक ने अपने आधिकारिक सोशल पेज पर बताया है कि बिहार सरकार की ओर से 2 साल पहले उद्योगों को बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिये सूबे में 24 लाख वर्ग फुट के प्लग एंड प्ले शेड को मंजूरी दी गयी थी. जिसमें अधिकांश शेड तैयार है, और लगभग आधे आवंटित किए जा चुके हैं. अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि देश के सौ शहरों में प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क की घोषणा हुई है. इससे निश्चित रूप से देश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
मुजफ्फरपुर के वास्तविक शेड के इमेज को किया शेयर
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने प्लग एंड प्ले योजना के बारे में बताते हुये बेला में बने शेड की वास्तविक तस्वीर को शेयर किया है. जिस शेड में सबसे पहले बैग क्लस्टर की शुरूआत हुई. इससे राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बेला औद्योगिक क्षेत्र की एक अलग पहचान बनी. दूसरी ओर बीते एक वर्ष में आधा दर्जन से अधिक ब्रांडेड गारमेंट कंपनी की यूनिट संचालित है. यहां तैयार कपड़ा दूसरे राज्यों में एक्सपोर्ट हो रहा है.
30 एकड़ से अधिक में उद्योग ले चुका है आकार
बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में योजना शुरू होने के बाद प्लग एंड प्ले के तहत जगह की डिमांड तेजी से बढ़ी. यही वजह है, कि फिलहाल बेला में बीते दो वर्षों में इस योजना के तहत 30 एकड़ से अधिक में उद्योग के लिये शेड आकार ले चुका है. करीब 18 शेड में नये यूनिट के लिये लगभग जगह आवंटित की गयी है. वहीं हाल में दो नये शेड के निर्माण के लिये टेंडर जारी किया गया है.
Also Read: बिहार के कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई नहीं, शिक्षकों की नियुक्ति करेगा विश्वविद्यालय सेवा आयोग
क्या है, प्लग एंड प्ले योजना
उद्योग विभाग की योजना के तहत प्लग एंड प्ले योजना में शेड का निर्माण कराया जाता है. इसका मूल उद्देश्य यह है कि उद्यमियों को तय रेट पर एक जगह पूरी आधारभूत संरचना के साथ उपलब्ध करा दी जाती है. वहां वह अपनी मशीन लगाकर तुरंत काम शुरू करने की स्थिति में होते है. अगर उद्यमी का कारोबार सफल नहीं होता है तो वह अपनी मशीन वापस ले जाने की स्थिति में होता है. बेला में हाल में बड़े गारमेंट कंपनी को भी शेड उपलब्ध कराया गया है.