BIADA की मुजफ्फरपुर में पहल, जीविका दीदियों के लिए बनने जा रहा कामकाजी छात्रावास
BIADA: मुजफ्फरपुर में महिला उद्यमियों (जीविका दीदी) को और अधिक समर्थन देने के लिये बियाडा(BIADA) की ओर से आवंटित 35 हजार वर्ग फुट में एक कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण होगा.
BIADA: मुजफ्फरपुर में महिला उद्यमियों (जीविका दीदी) को और अधिक समर्थन देने के लिये बियाडा(BIADA) की ओर से आवंटित 35 हजार वर्ग फुट में एक कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण होगा. बीते दिनों बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने महिला छात्रावास का निर्माण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव ने BIADA में टेक्सटाइल पार्क का दौरा किया
BIADA की ओर से इसको लेकर कवायद भी शुरू कर दी गयी है. मामले में बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि महिला छात्रावास के लिये बेला में जगह चिह्नित कर लिया गया है. जी- प्लस-3 भवन निर्माण कराने के लिये प्रोजेक्ट तैयार है. छात्रावास भवन के निर्माण के लिये टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बता दें कि बुधवार को बिहार के मुख्य सचिव ने मुजफ्फरपुर के औद्योगिक क्षेत्र बेला में बैग क्लस्टर और टेक्सटाइल पार्क का दौरा किया था. उन्होंने क्षेत्र को सफलतापूर्वक टेक्सटाइल हब में बदलने के लिए बियाडा की तारीफ की थी.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा, युवती ने किया हैरान करने वाला दावा, पब्लिक दंग
4.5 करोड़ से जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत
बेला इंडस्ट्रियल एरिया में अभी भी मेन एंट्री गेट से लेकर भीतर में कई सड़कों की स्थिति बदतर हो गयी है. जर्जर सड़क के कारण उद्यमियों व औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले वर्कर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीते दिनों निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने जर्जर सड़क को लेकर अधिकारियों से सवाल किया.
वहीं अविलंब सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मामले में बियाडा के डीजीएम ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिये करीब 4.5 करोड़ का टेंडर निकला हुआ है. एक सप्ताह में एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.