19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर ने जीते 12 पदक

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर ने जीते 12 पदक

मुजफ्फरपुर.

स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार व बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वावधान में 25वीं बिहार राज्य पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 1 से 2 फरवरी 2025 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में किया गया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विशेष एथलीट्स, दृष्टि बाधित, अस्थि दिव्यांग आदि खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण सहित 12 पदक अपने नाम किए. पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि जिले की ओर से रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति सफल स्कूल, होप विद्यालय, अरुणादित्य दिव्यांग खेलकूद अकादमी एवं किलकारी से प्रशिक्षित एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक जीते. मौके पर पीसीआइ के राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य डॉ शिवाजी कुमार ने 16 से 20 फरवरी 2025 तक चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय पैरा खेल की मुख्य बिंदुओं का उल्लेख किया.बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार ने कहा कि यह आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों के खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. विजेता खिलाड़ियों को जिला संघ के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, गुंजन रानी, पूनम, उषा मनाकी, मृदुला सिन्हा, अरुणिमा आदि ने बधाई दी.

पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची-

1. प्रिंस राज –(टी 20 केटेगरी) 200 मीटर दौड़ एवं सॉफ्टबॉल थ्रो में स्वर्ण2. विशाल कुमार –(टी 20 केटेगरी) शॉट पुट में स्वर्ण3. अभिज्ञान भारद्वाज –(टी 20 केटेगरी) सॉफ्टबॉल थ्रो में रजत4. उत्कर्ष मौर्य –(टी 20 केटेगरी) सॉफ्टबॉल थ्रो में रजत5. माधव कृष्ण मित्तल –(टी 20 केटेगरी) क्लब थ्रो में कांस्य6. नंदन कुमार –(टी 20 केटेगरी) सॉफ्टबॉल थ्रो में कांस्य7. विकास कुमार- (टी 43 केटेगरी) लॉन्ग जम्प में रजत8. रौशनी- (टी 43 केटेगरी) 100 मी. दौड़ में रजत9. ऋषि थापा- (टी 42 केटेगरी) डिस्कस थ्रो में कांस्य10. हर्ष राज-(टी 46 केटेगरी) 100 मी. दौड़ में कांस्य11. सचिन कुमार- (टी 20 केटेगरी) सॉफ्टबॉल थ्रो में कांस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें