Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर की सड़कों और नालियों का होगा कायाकल्प, 16 करोड़ का एस्टीमेट तैयार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पावर हाउस चौक से गोबरसही होते हुए सकरी तक सड़क का डामरीकरण किया जाएगा, 16 करोड़ की इस आरसीडी-1 योजना में फरदो तक नाला निर्माण भी शामिल है.

By Anand Shekhar | September 15, 2024 9:43 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर पावर हाउस चौक से लेकर गोबरसही, डुमरी रोड होते हुये सकरी तक सड़क का कालीकरण होगा. इसके साथ ही इसी प्रोजेक्ट में चिह्नित एरिया गोबरसही से फरदो तक मेन ड्रेन का निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से इस योजना के लिये 16 करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर पटना विभाग को भेजा गया था. जल्द ही इस योजना पर पटना विभाग से मुहर लगने की उम्मीद है.

मामले में पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) – 1 के कार्यपालक अभियंता गणेश जी ने बताया कि एक लेयर कालीकरण के साथ नाला निर्माण की फाइल को स्वीकृति मिलने वाली है. जिसके बाद योजना को लेकर टेंडर निकाला जायेगा. जानकारी के अनुसार चार साल पर मेंटेनेंस की प्रक्रिया होती है. समय अवधि पूरा हो जाने के बाद इस योजना में नाला निर्माण को भी जोड़ा गया. इस योजना को लेकर आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि जनहित में काफी दिनों से मांग कर रहे थे.

2 किमी लंबा नाला निर्माण से जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

गोबरसही से डुमरी रोड में हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. हाल के दिनों में हाजीपुर-पटना रोड जाने और आने वाले लोग इस रोड का उपयोग करते है. ऐसे में सुबह से शाम तक वाहनों का काफी अधिक दबाव रहता है. लेकिन बिन बरसात भी इस रोड में संकीर्ण पुराना नाला होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में विभाग की ओर से गोबरसही से फरदो तक 2 किमी. में करीब 7 फीट चौड़ा नाला निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिससे मेन रोड से लेकर मोहल्ले का पानी आसानी से निकल सकेगा.

इसे भी पढ़ें: शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का भागलपुर से है गहरा नाता, 148वीं जयंती पर कई जगहों पर हुआ समारोह

सड़कों की मरम्मत के लिये चल रही टेंडर की प्रक्रिया

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पथ निर्माण विभाग से जुड़ी सड़कों की मरम्मत को लेकर योजना तैयार कर ली गयी है. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तीन खंडों में प्रोजेक्ट बना है. इसके लिये टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पथ निर्माण विभाग से जुड़ी सड़कों का सर्वे कर चिह्नित किया गया था.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार पुलिस ने सीएसपी संचालकों को दिया सख्त निर्देश

Exit mobile version