केंद्र में सरकार बनने पर मुजफ्फरपुर का बढ़ेगा कद
Muzaffarpur's stature will increase
केंद्र में सरकार बनने पर मुजफ्फरपुर का बढ़ेगा कद
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरएनडीए प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण निषाद के नामांकन से एक दिन पूर्व नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ रामदयालु नगर स्थित एक होटलमें बैठक हुई. जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता के बदौलत हम अपने मिशन कामयाब होंगे. यही नहीं सूबे में मुजफ्फरपुर लोकसभा नया इतिहास रचने का काम करेगा. जब केंद्र में सरकार बनेगी तब लीची सिटी का भी सम्मान मिलेगा. वहीं प्रत्याशी राज भूषण निषाद ने कहा देश के सामने जब कोई चुनौती होती है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है. भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, तब जनता का भरोसा भाजपा पर है. परंपरागत कला से जुड़ी बहनें सशक्त होंगी. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का परंपरा है कि कोई भाग जाता है तो पार्टी के एक भी कार्यकर्ता उसके पीछे नहीं जाता है. यह हमारे संगठन की विशेषता है जो मेरा है उन्हीं के बदौलत नरेंद्र मोदी के गले में माला पहनना है. अध्यक्षता करते हुए जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत की राजनीति के मुद्दों में बदलाव आ गया. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बीजेपी का विजन विकासवादी है. हमारी सरकार ने हर देशवासी का जीवन आसान किया है. बैठक को लोकसभा प्रभारी रत्नेश सिंह, मुजफ्फरपुर महापौर निर्मला साहू, जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह, चुलबुल शाही, संजय पासवान, रामेश्वर सिंह कुशवाहा, लोकसभा सह संयोजक मुकेश चंद्रवंशी, नीलम सहनी, प्रभु कुशवाहा, विष्णुकांत झा, अजय सिंह, कौशल किशोर ठाकुर, सोनी तिवारी ने भी संबोधित किया.बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक सत्य प्रकाश भारद्वाज ने किया.बैठक में मुख्य रूप से नंदकिशोर पासवान, मोर्चा अध्यक्ष राशि खत्री, विजय पाण्डेय, फेकूराम, डॉ रीतू राज, सैयद नजफ, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, कोमल सिंह, कुमारी ममता, शांतनु शेखर सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है