मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए शुक्रवार से नामांकन दाखिल किया जायेगा. छठे चरण में होने वाले चुनाव के लिएडीएम सुब्रत कुमार सेन ने नाम निर्देशन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की. इसमें वैशाली लोकसभा के नामांकन के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी भी थे. ब्रीफिंग के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से कर्मियों को अवगत कराया. चरणबद्ध रूप से नामांकन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के तकनीकी, सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक पहलू से अवगत कराया और पूरी सावधानी से आयोग के नियमों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने को कहा. इस क्रम में उन्होंने हेल्प डेस्क एवं निर्वाची पदाधिकारी कक्ष को आवश्यक संसाधन से सुदृढ़ कर सभी कार्य पूरी सावधानी से करने का निर्देश दिया. ब्रीफिंग के बाद डीएम ने इन्टीग्रेटेड नियंत्रण कक्ष, व्यय अनुश्रवण कोषांग और एम.सी.एम.सी. कोषांग का निरीक्षण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त -सह- नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण कोषांग श्री जाकिर हुसैन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी श्री अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम बृजेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है