मुजफ्फरपुर में बोरे में मिली लाश का रहस्य नहीं सुलझा, पहचान के लिए दूसरे जिलों में भेजी गई तस्वीर

मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास सर्विस लेन में गुरुवार की शाम एक युवक का शव बोरे में बंद मिला. शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पहचान के लिए उसकी तस्वीर भी पड़ोसी जिलों में भेजी गई है.

By Anand Shekhar | August 9, 2024 10:50 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर हत्या करके बोरा में पैक करके फेंके गए शव की दूसरे दिन शुक्रवार को भी नहीं पहचान हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित शवदाह गृह में रखा गया है. ब्रह्मपुरा पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए पड़ोसी जिले सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली जिले की पुलिस को भी मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी है. ब्रह्मपुरा के अपर थानेदार पप्पू कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल तक आने वाले सभी रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. लेकिन, किस वाहन से शव को लाकर फेंका गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

सीसीटीवी के रेंज में नहीं आया बदमाश

घटनास्थल के आसपास मात्र दो ही सीसीटीवी कैमरा मिला है. एक का रेंज कबाड़ी दुकान के गेट तक ही है. वहीं, दूसरा कैमरा जो लगा है उसको रेंज भी शव फेंकने वाला नहीं आया है. सर्विलांस टीम टावर डंप करके अपराधियों का सुराग जुटा रही है. अंदेशा जाहिर की जा रही है कि हाईवे होकर ही शव लाकर फेंका गया होगा. दूसरे रास्ते पर तो लोगों की चहल- पहल हमेशा रहती है. शव का सत्यापन होने के बाद भी अनुसंधान में तेजी आएगी.

यह भी देखें: मुजफ्फरपुर में बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रक जब्त, ट्रक पलटने से कांस्टेबल घायल

बोरा में पैक मिला था युवक का शव

जानकारी हो कि, चांदनी चौक ओवरब्रिज के समीप सर्विस लेन में गुरुवार की शाम बोरा में पैक एक युवक शव मिला. मृतक का हाथ- पैर को कपड़ा के रस्सी से बांधकर उसको कार्टून में पैक करके जूट के बोरा में रखा गया था. नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच करायी गयी थी.

ये भी देखें: कॉलेजों में बुर्का पहनने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Exit mobile version