10 दिनों में 21 हजार से अधिक यात्रियों ने यूपीआई पेमेंट कर खरीदा रेल टिकट

10 दिनों में 21 हजार से अधिक यात्रियों ने यूपीआई पेमेंट कर खरीदा रेल टिकट

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:28 AM

सोनपुर रेल मंडल ने विभिन्न स्टेशनों के आंकडे को किया जारी

मुजफ्फरपुर .

रेलवे में भी डिजिटल पेमेंट का प्रचलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर व अन्य स्टेशनों पर दस दिनों में 21,270 यात्रियों ने यूपीआई से भुगतान कर टिकट की खरीदारी की है. मंडल में यात्रियों द्वारा 40 फीसदी डिजिटल भुगतान के द्वारा पेमेंट किया जा रहा है. मालूम हो कि, सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों के सभी काउंटरों पर डायनामिक क्यूआर कोड डिवाइस लगायी जा रही है. अब तक 68 स्टेशनों पर 256 डिवाइस लगाया जा चुका है. यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम, क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधाओं स्टेशनों पर उपलब्ध है. ट्रेन रेस्टोरेंट में क्यूआर कोड भुगतान करने पर 05 फीसदी की छूट यात्रियों को दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version