आरएन कॉलेज हाजीपुर काे नैक ने दिया बी प्लस ग्रेड :: 7 में से कॉलेज को मिले 2.54 प्वाॅइंट, पांच वर्षों तक रहेगी वैधता वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आरएन कॉलेज हाजीपुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने बी प्लस ग्रेड दिया है. परिषद की ओर से कॉलेज को ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी गयी है. कॉलेज को कुल 7 प्वाॅइंट में से 2.54 अंक मिले हैं. तीन दिनों के निरीक्षण के बाद नैक की टीम कॉलेज से 18 अप्रैल को वापस लौटी थी. इसके बाद 25 अप्रैल को इसकी रिपोर्ट जारी की गई है. नैक के निदेशक की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मूल्यांकन की वैधता 5 वर्षों की रहेगी. मूल्यांकन रिपोर्ट की मूल प्रति कॉलेज को डाक से भेज दी गयी है. इन पांच वर्षों की अवधि में कॉलेज को नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष सेल्फ स्टडी रिपोर्ट और एक्यूएआर नैक के पोर्टल पर अपलोड करना होगा. यदि कॉलेज की ओर से इस निरंतरता काे बरकरार नहीं रखा जाता तो अगले चरण के मूल्यांकन के लिए कॉलेज दावेदारी नहीं कर सकेगा. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में नैक टीम के साथ रहे अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.अभय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज और छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों से भी टीम के सदस्याें को अवगत कराया गया. पीयर टीम के सदस्यों ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत कर फीडबैक लिया. टीम यहां से संतुष्ट होकर लौटी थी. उन्होंने इंटरनल में बेहतर अंक भी दिया था. सेल्फ स्टडी रिपोर्ट और उनके निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर नैक ने कॉलेज को बी प्लस ग्रेड दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है