Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में 25-25 लाख रुपये की योजनाओं का कार्य शुरू होने वाला है, जिससे शहर की सड़कें और नालों का निर्माण होगा. नगर निगम प्रशासन ने इस योजना के लिए कुल 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है और इसे महापौर निर्मला साहू के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है.
जैसे ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, अगले महीने से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नगर निगम की ओर से यह घोषणा की गई है कि 30 जनवरी को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी और मंजूरी दी जाएगी.
कई योजनाओं में आईं अड़चनें, लेकिन नए टेंडर की प्रक्रिया जारी
हालांकि, नगर निगम को पहले से चल रही टेंडर प्रक्रिया में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. कई योजनाओं के लिए निर्माण एजेंसी का चयन किया गया है, लेकिन बार-बार टेंडर निकलने के बावजूद कोई एजेंसी तैयार नहीं हो रही है. इसके बावजूद नगर निगम ने तीन नई योजनाओं के लिए टेंडर जारी किया है.
इनमें प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 18 के पशुपालन विभाग के पास से लेकर नन्हें सिंह और अनिल राय के घर तक अर्द्धनिर्मित नाले का निर्माण शामिल है, जिसकी लागत लगभग 74.16 लाख रुपये है. इसी तरह, वार्ड नंबर 27 में लेनिन चौक से सराय सैयद अली रोड तक सड़क और नाला निर्माण तथा वार्ड नंबर 36 में साईं मंदिर से शिव मंदिर पथ तक सड़क और नाला निर्माण की योजनाएं शामिल हैं, जिनकी लागत क्रमशः 57.07 लाख रुपये और 68.80 लाख रुपये है.
IIT पटना टीम ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का किया निरीक्षण
मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए शनिवार को आईआईटी पटना की एक टीम शहर में पहुंची. टीम ने चार प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिसमें एमआईटी स्पाइनल रोड, सिकंदरपुर लेक फ्रंट का सौंदर्यीकरण, सूतापट्टी फेस लिफ्टिंग और सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी निर्माण कार्य शामिल थे.
IIT पटना की टीम ने इन परियोजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता का आकलन किया और स्मार्ट सिटी अधिकारियों से जानकारी ली. टीम ने निरीक्षण के बाद यह कहा कि वे अपनी रिपोर्ट बाद में देंगे, जिससे इन प्रोजेक्ट्स की प्रगति को लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा.
शहरी क्षेत्र के विकास के लिए आगे का रास्ता
मुजफ्फरपुर में चल रहे इन विकास कार्यों से शहर में शहरीकरण और अवसंरचना के मामले में एक नया दौर शुरू हो सकता है. नगर निगम की इन योजनाओं से शहरवासियों को बेहतर सड़कें, साफ-सफाई और बेहतर सीवरेज सुविधाएं मिलेंगी, जो शहर के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेंगे. इन योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में और भी एक कदम आगे बढ़ेगा.