नगर निगम : कनीय अभियंता की कमी होने पर सहायक अभियंता भरेंगे एमबी

चीफ सेक्रेटरी के आदेश के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग ने जारी किया पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 8:59 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर नगर निगम सहित जिले के अन्य नगर निकायों (नगर परिषद व नगर पंचायत) में कनीय अभियंता (जेइ) की कमी के कारण विकास योजनाओं पर असर नहीं पड़ेगा. सरकार ने जिस-जिस नगर निकाय में जेइ की संख्या कम है या जेइ का पद रिक्त है. वैसे सभी नगर निकायों को जेइ का कार्य सहायक अभियंता (एइ) से लेने का आदेश दिया है. योजनाओं पर काम होने के बाद एजेंसी व संवेदक का मापी पुस्तिका (एमबी) भी जेइ के बदले एई ही भरेंगे. इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से ही अधिकृत कर दिया गया है. चीफ सेक्रेटरी के आदेश के बाद बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. विभाग की तरफ से राज्य व केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं के लिए यह आदेश लागू रहेगा. बता दें कि मुजफ्फरपुर नगर निगम में अभी एक भी जेई नहीं है. लोकल एरिया इंजीनियरिंग ऑर्गनाइजेशन (एलएइओ) से तीन जेई की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ऐसे में निगम के विकास कार्यों को रफ्तार पकड़ाने में मदद नहीं मिल रही है. जबकि, एई की संख्या अभी चार से पांच के बीच है. ऐसे में एई को शक्ति मिलने के बाद काम में तेजी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version