नमिता मिस फ्रेशर व सोनी चुनी गईं मिस फेयरवेल
नमिता मिस फ्रेशर व सोनी चुनी गईं मिस फेयरवेल
मुजफ्फरपुर. राम वृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 की छात्राओं का स्वागत किया गया. वहीं स्नातक सत्र 2021-24 की छात्राओं को विदाई दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डाॅ रामेश्वर राय ने की. डॉ राय ने कहा कि छात्राओं ने कक्षाओं में जो कुछ सीखा. अब उसका उपयोग कर कॅरियर को संवारें. विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता सिंह ने छात्राओं को अपनी व्यक्तिगत व सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया. उन्हाेंने छात्राओं से नियमित कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा. स्नातकोत्तर सत्र-2023-25 की नमिता कुमारी मिस फ्रेशर चुनी गई. स्नातक 2021-24 की सोनी कुमारी को मिस फेयरवेल चुना गया. कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की डॉ सुनीता कुमारी, डाॅ अफरोज, डाॅ नाहिद कौशर समेत कॉलेज की डाॅ रेनू बाला, डाॅ नूपुर वर्मा, डाॅ अंजू सिंह, डाॅ चेतना वर्मा, डाॅ अंजली चंद्रा, डाॅ मीनू, डाॅ नीलू, डाॅ शबीना, डाॅ विनीता रानी समेत अन्य शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है