पोखरैरा में नरसिंह जयंती मनायी गयी
सरैया़ प्रखंड के पोखरैरा गांव स्थित बाबा नरसिंह स्थान मंदिर में बैशाख के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर मंगलवार को नरसिंह जयंती मनायी गयी.
सरैया़ प्रखंड के पोखरैरा गांव स्थित बाबा नरसिंह स्थान मंदिर में बैशाख के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर मंगलवार को नरसिंह जयंती मनायी गयी. मौके पर हजारों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा की. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वाल्मिकी सिंह ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार बाबा नरसिंह थे. उन्होंने हिरण्यकश्यप जैसे अत्याचारी को मारकर धर्म की रक्षा की. वहीं कमेटी के उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने कहा कि भगवान ने भक्तों को यह शिक्षा दी है कि मनुष्य को कभी घमंड नहीं करना चाहिए. वहीं सेवानिवृत डीएसपी सोनेलाल सिंह, सम्मी सिंह, सरोज चौधरी, सुभाष सिंह, राजन सिंह, श्याम सिंह, बॉबी सिंह, विकास चौधरी, अविनाश कुमार आदि ने बताया कि बाबा नरसिंह स्थान जैसा पवित्र स्थल जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है. यहां सालोभर वैवाहिक कार्यक्रम, उपनयन संस्कार, अष्टयाम सहित अन्य पूजा-अर्चना होती रहती है. मालूम हो कि पोखरैरा स्थित बाबा नरसिंह स्थान परिसर आस्था का प्रतीक है. लगन में यहां सैकड़ों शादी व उपनयन संस्कार का आयोजन किया जाता है. मौके पर हजारों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है