खुदीराम बोस स्टेडियम में अब होंगे राष्ट्रीय फुटबॉल मैच

खुदीराम बोस स्टेडियम में अब होंगे राष्ट्रीय फुटबॉल मैच

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:28 AM

मुजफ्फरपुर.

शहर के खुदीराम बोस स्टेडियम में अब राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच हो सकेंगे. बिहार खेल प्राधिकरण इसका कायाकल्प करेगा. स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए छह करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है. स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के मैच के अनुरूप बनाने की सूचना से खिलाड़ियों में खुशी है. मानक के अनुसार यहां राष्ट्रीय स्तर के मैच की अनुमति मिलेगी, जिससे यहां फुटबॉल के खेल का माहौल मिलेगा और नया बाजार तैयार होगा. इससे नये खिलाड़ी भी अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित होंगे. राष्ट्रीय स्तर के मैच को लेकर यहां के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि स्टेडियम का जीर्णोद्धार हो जाये तो यह शहर के आकर्षण का केंद्र होगा. यहां कई फुटबॉल लीग हो सकेंगे.

ग्राउंड में चार टीम को ठहरने की होगी व्यवस्था

राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाये जाने के लिए यहां चार टीमों के ठहरने के लिए कमरे बनाये जायेंगे. इसके अलावा चार ड्रेसिंग रूम भी बनेंगे. सभी में बाथरूम अटैच होगा. इसके अलावा ग्राउंड के चारों तरफ दस फुट ऊंची बैरिकेडिंग भी होगी. यहां मैच कमिशन के रहने की व्यवस्था, मेडिकल की सुविधा और ऑफिस भी बनेगा. साथ ही मंच भी बनेगा.पूरे मैदान को समतल करने के बाद यहां से पानी निकासी की सुविधा भी होगी. यहां दर्शक दीर्घा भी दुरुस्त होगी.राष्ट्रीय स्तर के सभी मानक को पूरा करने के बाद यह ग्राउंड ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए तैयार हो जायेगा. बिहार के पांच जिलों के ग्राउंड को राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए बिहार खेल प्राधिकरण ने चयन किया है. जिसमें मुजफ्फरपुर को भी शामिल किया गया है. यहां के खुदीराम बोस स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर इसे ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाना है. हमलोगों के लिए यह खुशी की बात है कि जिले में भी राष्ट्रीय स्तर के मैच होंगे और मुजफ्फरपुर भी आयोजक की भूमिका में रहेगा. – असगर हुसैन, चेयरमैन, जिला फुटबॉल संघ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version