9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 को राष्ट्रीय लोक अदालत, बैठक में बनायी योजना

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय सभा-कक्ष में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डालसा व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज सिंह के निर्देश के आलोक में व्यवहार न्यायालय में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यवहार न्यायालय सभा-कक्ष में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी.जिसमें जिला व अपर सत्र न्यायाधीश -2 सत्य प्रकाश शुक्ला, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश -8 प्रवीण सिंह, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश-12 पंकज लाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार जयश्री उपस्थित थीं. जिला व अपर सत्र न्याधीश-8 प्रवीण सिंह ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों से सुलहनीय अपराधिक वादों में निर्गत नोटिसों का न्यायालयवार समीक्षा की. जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालयों से निर्गत नोटिसों के बारे में बताया. साथ ही निपटारे के लिए चिन्हित वादों पर चर्चा की गई. सभी न्यायिक पदाधिकारियों को सुलहनीय प्रकृति के अधिक-से-अधिक मामलों को चिन्हित कर सुलह कराने की बात कही गई. साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोटिस का तामिला ससमय कराने की बात कही गयी. यह भी कहा गया कि अपने-अपने न्यायालय में चिन्हित वादों के संदर्भ में तिथि निर्धारित कर पक्षकारों को बुलाया जाये तथा प्री-सिटिंग कर उन्हें समझा-बुझा कर मामले का निष्पादन कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें