मुजफ्फरपुर. व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी. इसमें 20 हजार से अधिक सुलहनीय मामलों की सुनवाई की होगी. दोनों पक्षकारों को नोटिस जारी की जा चुकी है. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 59 बेंचों का गठन किया है. हर बेंच के लिए अलग-अलग तरह के मामलों को चिह्नित किया गया है. व्यवहार न्यायालय में इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी संबंधित विभाग और पुलिस अधिकारियों को इसके सफल उद्भेदन के लिए निर्देश दिये गये हैं. पुलिस और संबंधित विभाग की ओर से पक्षकारों को नोटिस रिसीव कराई गई है. इसके अतिरिक्त भी कोई अपने मामले के लिए निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचेगा तो उसे निराश नहीं लौटाया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली, टेलीफोन, नगर निगम, बैंक लोन आदि विभागों के विवाद के मामले का बड़े पैमाने पर निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए भी अलग-अलग बेंच का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है