मुजफ्फरपुर. 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. इस लिहाज से जिला सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर एडीआर बिल्डिंग में न्यायिक पदाधिकारियों ( मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्तर) के साथ एडीजे -8 प्रवीण सिंह ने बैठक की. दिशा-निर्देश भी दिये गये. कहा कि सुलहनीय प्रवृत्ति के अधिक से अधिक मामलों को चिह्नित कर उन्हें सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को नोटिस करने पर जोर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है