20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Sports Day: मुजफ्फरपुर में रोड रेस का हुआ आयोजन, 1585 छात्रों ने लिया भाग

National Sports Day: मुजफ्फरपुर में विश्वविद्यालय परिसर व एलएस कॉलज में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से प्रथम विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय, अंतर विद्यालय रोड रेस का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने किया.

National Sports Day: मुजफ्फरपुर में विश्वविद्यालय परिसर व एलएस कॉलज में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से प्रथम विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय, अंतर विद्यालय रोड रेस का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय ने किया.

कुल इतने संस्थानों ने लिया भाग

प्रतियोगिता में कुल 28 महाविद्यालय व 43 स्कूलों के 1,585 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें कुल पुरस्कार राशि 32,000 छह आयुवर्ग के विजेताओं को पुरस्कार के रुप में पदक के साथ बांटा गया. अतिथियों का स्वागत डॉ कांतेश कुमार सचिव स्पोर्ट्स कौंसिल द्वारा किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर, टीम का ड्रेस व झंडे का भी अनावरण किया गया. कुलपति द्वारा स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा एवं योगा संस्थान, जो सह आयोजक की भूमिका में भी था, उसका वार्षिक रिपोर्ट कार्ड व आने वाले वर्ष के कार्यक्रमों की पुस्तिका का भी विमोचन हुआ.

इन लोगों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के दौरान राकेश कुमार, डीआईजी, सीआरपीएफ, मेजवान प्राचार्य डॉ ओपी राय, सीए केके चौधरी, डॉ बीके रॉय कुलनुशासक, डॉ अपराजिता कृष्णा, कुलसचिव, डॉ. मधु कुमारी , सीसीडीसी, डॉ. नीलम पांडेय, डॉ ममता रानी, डॉ अनिल ओझा, अनिल कुमार सिन्हा, संरक्षक एमडीएए , डॉ केएस शेखर, रजिस्ट्रार मैनेजमेंट कॉलेज, राम प्रमोद राम, अध्यक्ष , एमडीएए उपस्थित थे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व खिलाड़ियो जिन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रतिभागिता व अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हुआ है, उन्हें चादर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित गया. जिसमें एथलेटिक्स मृतुंजय कुमार सिंह, फुटबॉल विमल कुमार, वॉलीबॉल कमल भसीन शामिल है.

प्रतियोगिता श्रेणी (इंटर कॉलेज)

  • पुरुष वर्ग — 5 कि.मी
  • महिला वर्ग — 3 कि.मी.

प्रतियोगिता श्रेणी (स्कूली स्तर)

  • अंडर -14, 2 कि.मी. (बालक एवं बालिका)
  • अंडर- 17, 3 कि.मी (बालक एवं बालिका)

प्रतियोगिता के परिणाम (महिला वर्ग – 3 कि.मी.)

  • प्रथम स्थान -लक्की कुमारी ( टी. पी. वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज)
  • द्वितीय स्थान -रंजू कुमारी ( आर. एस. कॉलेज, मुज़फ्फरपुर)
  • तृतीय स्थान -दिव्या ( डॉ. आर. एम. एल. एस. कालेज मुज़फ्फरपुर)

प्रतियोगिता के परिणाम(पुरुष वर्ग – 5 कि.मी)

  • प्रथम स्थान – विशाल कुमार झा (आर. एस. कालेज मुज़फ्फरपुर)
  • द्वितीय स्थान -विकाश यादव ( जगन्नाथ मिश्रा कालेज, मुज़फ्फरपुर)
  • तृतीय स्थान -अजीत कुमार ( आर. एन. कालेज, हाजीपुर)

अंडर -14, 2 कि.मी. ( बालिका वर्ग )

  • प्रथम स्थान -शिवानी कुमारी ( यू. एम. एस हनुमान नगर, कटरा
  • द्वितीय स्थान -सलोनी चौधरी (एम. एस आरोपुर)
  • तृतीय स्थान -शिवानी कुमारी ( एम. एस. पताही बालिका)

अंडर-14: 2 कि.मी ( बालक वर्ग )

  • प्रथम स्थान -सिद्धार्थ कुमार (ग्रींडल मिशन स्कूल पारू)
  • द्वितीय स्थान -आदित्या ( जवाहर नवोदय विद्यालय मुज.)
  • तृतीय स्थान -केशव कुमार ( जी.डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल)

अंडर-17, 3 कि.मी ( बालिका वर्ग )

  • प्रथम स्थान -सोनी कुमारी ( आर. के. हाई स्कूल धनौर )
  • द्वितीय स्थान -जिया कुमारी ( जिला स्कूल रमना )
  • तृतीय स्थान -प्रीति कुमारी ( आर. के. हाई स्कूल धनौर )

अंडर-17: 3 कि.मी. ( बालक वर्ग )

  • प्रथम स्थान- अशोक कुमार ( पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुज़फ्फरपुर )
  • द्वितीय स्थान -मो. फैजान ( जिला स्कूल )
  • तृतीय स्थान -विकाश कुमार ( प्रतिभा सागर हाई स्कूल गोखुला )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें