कलश यात्रा के साथ नवाह पारायण महायज्ञ शुरू

कलश यात्रा के साथ नवाह पारायण महायज्ञ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:20 PM

औराई. प्रखंड के भरथुआ गांव स्थित ब्रह्मस्थान के प्रांगण में नौ दिवसीय सीताराम नाम नवाह को लेकर शुक्रवार को 251 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान जय श्री राम के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया़ कलश यात्रा में करीब दो हजार श्रद्धालु शामिल हुए. विदित हो कि भरथुआ के ब्रह्मस्थान के प्रांगण में नवाह पारायण महायज्ञ का आयोजन करीब 20 वर्ष बाद हो रहा है़ वहीं कलश यात्रा के दौरान पंडित दिवाकर झा ने कन्याओं को कटौझा स्थित बागमती नदी से जलबोझी कराकर यज्ञस्थल तक पहुंचाया. मौके पर धर्मेंद्र राय, बबन राय, अजीत कुमार, रामनाथ राय, श्री राम राय, सचेंद्र राय, रवीश कुमार डेविड, रजत कुमार, राजकुमार शर्मा समेत हजारों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version