जन सरोकार से जुड़े नेता थे नवल किशोर बाबू

जन सरोकार से जुड़े नेता थे नवल किशोर बाबू

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:35 PM
an image

व्यापार मंडल परिसर में पूर्व सांसद की मनायी गयी जयंती प्रतिनिधि, पारू साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र और मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र के विकास के अग्रदूत कहे जाने वाले नवल किशोर बाबू जन सरोकार से जुड़े नेता थे. उनके द्वारा क्षेत्र के गांवों में अस्पताल, विद्यालय, को-ऑपरेटिव बैंक, बिस्कोमान जैसे संस्थानों को खड़ा करने के साथ ही सैकड़ों लोगों को सरकारी नौकरियों में भेजने का कीर्तिमान स्थापित किया गया़ वे अपनी ईमानदारी व लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे. उक्त बातें पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र कुमार सिंह ने पूर्व सांसद स्व नवल किशोर बाबू की 103वें जयंती समारोह में पारू व्यापार मंडल परिसर में कहीं. एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद करते हुए कहा जिस शख्सियत ने आजादी के आंदोलन में जेल की यातनाओं को झेला और आजादी के बाद से लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर जनता के हितों के काम किये, वैसे शख्सियत को हम सलाम करते हैं. भाजपा नेता व नवल किशोर बाबू के करीबी शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि नवल किशोर बाबू एक महान राजनेता थे. उन्होंने विरोधियों को भी सम्मान दिया. समारोह को पारू थानाध्यक्ष मोनू कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, राजेश्वर चौधरी, सुकूल ठाकुर, मोनू कुमार मिश्र, लालदेव साह, मनोरंजन शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. —————————- साहेबगंज :: पूर्व मंत्री नवल किशोर सिंह की जयंती मनायी साहेबगंज. स्थानीय नवल किशोर चौक पर बुधवार को भूमिहार ब्राह्मण समाज फ्रंट के तत्वावधान में पूर्व मंत्री नवल किशोर सिंह की 103वीं जयंती मनायी गयी. वक्ताओं ने उन्हें को-ऑपरेटिव आंदोलन का प्रणेता बताया. कहा कि उन्होंने को-ऑपरेटिव संगठनों के विकास एवं लोगों को सहकारिता से जोड़ने में अग्रणी भूमिका निभाई थी. मौके पर फ्रंट के अध्यक्ष रंजन चौधरी, वार्ड पार्षद अनिल कश्यप, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, माधव मिश्रा, मैना सिंह, रमेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, संजय सिंह, देवनाथ सिंह, भरत साह आदि मौजूद थे. इधर, जन सुराज की नेत्री मीरा कौमुदी ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version