9 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की परीक्षा आज, 4,805 परीक्षार्थी होंगे शामिल
9 केंद्रों पर नवोदय विद्यालय की परीक्षा आज, 4,805 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मुजफ्फरपुर.
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी शनिवार को शहर के 9 केंद्रों पर हाेगी. रिकॉर्ड के तहत परीक्षा में 4,805 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विभागीय स्तर पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवोदय विद्यालय खरौना डीह के प्राचार्य प्रेम प्रकाश ने बताया परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक आइडी भी लाना है. परीक्षार्थियों की आइडी फोटोयुक्त होना चाहिए. वीक्षक को नो रिलेशन सार्टिफिकेट भी देना है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र के सभी केंद्रों पर सीएलओ (सेंट्रल लेवल आब्जर्वर )की तैनाती की गई है. इसके अलावा जेएनवी के प्राचार्य प्रेम प्रकाश सभी केंद्रों का दौरा करेंगे. क्षेत्रीय कार्यालय की और से तैनात आब्जर्वर, प्रशासन की ओर तैनात उड़नदस्ता दल केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
शहर के मुखर्जी सेमिनरी स्कूल केंद्र पर पारु व मड़वन, बीबी कालेजिएट केंद्र पर मुशहरी व बंदरा, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर साहेबगंज व बोचहां, आबेदा उच्च विद्यालय केंद्र पर मोतीपुर व कटरा, तिरहुत एकेडमी उच्च विद्यालय केंद्र पर सरैया, पोखरैरा व औराई वन, द्वारिकानाथ उच्च विद्यालय केंद्र पर कुढ़नी व कांटी, मारवाड़ी उच्च विद्यालय केंद्र पर मीनापुर व मुजफ्फरपुर नगर,जिला स्कूल केंद्र पर गायघाट व मुरौल, विद्या बिहार उच्च विद्यालय केंद्र पर सकरा व औराई टू के छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है