Bihar Weather Forecast Updates, Navratri 2020 : उत्तर बिहार में गुरुवार से मौसम में बदलाव दिख सकता है. आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इस वजह से गुरुवार व शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
सात से नौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है. बुधवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि दो दिन तक मौसम में बदलाव की संभावना है. इस वजह से अगले 48 घंटे तक कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
Posted By : Sumit Kumar Verma