बिहार में NCC- सी सर्टिफिकेट का प्रश्न-पत्र पहली बार लीक, कर्नल को भी WhatsAap पर मिला पेपर, रह गये दंग

एनसीसी सी सर्टिफिकेट का प्रश्न पत्र पहली बार लीक हो गया. कर्नल के व्हाट्सएप्प पर इसकी जानकारी दी गयी तो मिलान किया गया. जिसमें पता चला कि करीब दस घंटे पहले ही हूबहू प्रश्नपत्र बाहर निकल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2022 11:54 AM

मुजफ्फरपुर: एनसीसी सी सर्टिफिकेट का प्रश्न पत्र पहली बार लीक हो गया. परीक्षा से दस घंटे पहले ही कर्नल अनिल कुमार सिंह के व्हाॅट्सअप पर प्रश्न पत्र पहुंच गया. गुरुवार की परीक्षा में हूबहू प्रश्न मिल जाने के बाद उन्होंने विवि में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

रात करीब 10.54 बजे अंजान नंबर से व्हॉट्सअप पर मैसेज

पुलिस को दी गयी जानकारी में उन्होंने बताया है कि वह टू बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर में कर्नल के पद पर पदस्थापित है. बुधवार की रात वह अपने चक्कर मैदान स्थित सरकारी आवास पर थे. इस दौरान रात करीब 10.54 बजे उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से व्हॉट्सअप पर मैसेज आया. जिसमें प्रश्न पत्र लीक होने की बात लिखी गयी थी.

प्रश्न पत्र हूबहू पाया गया

कर्नल ने इसकी सूचना बिग्रेडियर राजेश नेगी को रात में ही इमेल आदि पर दे दिया. गुरुवार की सुबह में जब एलएस कॉलेज में परीक्षा शुरू हुआ तो प्रश्न पत्र हूबहू पाया गया. प्रश्न पत्र बिहार झारखंड के दोनों के सभी ग्रुप के हेडक्वार्टर पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, रांची और हजारीबाग के अंतर्गत छपा है.थानेदार रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से छानबीन कर रही है. जिस दुकान पर प्रश्न पत्र मिलने की बात बतायी गयी है. वहां पर पुलिस पहुंच कर छानबीन करेगी.

Also Read: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आवेदन इस लिंक पर कल से, इन छात्रों को मिलेगा एक और मौका..
पुरानी बाजार में छपा था प्रश्न पत्र

मुजफ्फरपुर ग्रुप का प्रश्न पत्र 27 मार्च को पहले ब्राह्मण टोली पुरानी बाजार रोड में प्रिंट हुआ था. सोमवार को दीवान रोड स्थित रियल ऑफसेट प्रिंटर में स्टापप्ले कर सेट बना है. सुबह में ब्रिगेडियर राजेश नेगी और मैंने ने संबंधित नंबर पर कॉल किया, लेकिन उस नंबर से कोई जबाव नहीं आया. फिर उसी नंबर से कुछ देर बाद उन्हें मैसेज आया. इसमें बताया गया कि परीक्षा हॉल में फोन यूज हो रहा है.

कर्नल को व्हॉट्सअप पर इस तरह मिला मैसेज

कर्नल अनिल कुमार सिंह को उनके व्हॉट्सअप पर मिले मैसेज में बताया गया कि महोदय बड़ी दुख के साथ कहना पड़ रहा है. कल जो एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा होने वाली है, वह किसी डीलर के द्वारा प्रश्न पत्र की डीलिंग की जा रही है. बहुत सारे कैडटों के पास ही इस तरीके की प्रश्न पत्र सामने आ रहा है. आपको बताते हुए दुख हो रहा है कि ऐसी घटना अब एनसीसी में भी होने लगी है.

एक स्टोर का नाम आया सामने

एक स्टोर का नाम देते हुए बताया गया कि यह प्रश्न पत्र उनके पास है. इसकी गहराई से जांच कराने को कहा. कुछ कैडटों से यह पता चल रहा है कि करीब 25 से 30 की संख्या में एक साथ स्टोर पर कैडेट मौजूद है. इस पर आगे की तैयारी चल रही है. सुनने में आ रहा है कि प्रश्न पत्र की जगह पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version